लॉगिन पेज

इकरारनामा
(भूमि विक्रय-क्रय से सम्बन्धित)

प्रथम पक्षकार क्र.-01
(विक्रेता) उम्र वर्ष
पिता/पति
निवासी तहसील जिला राज्य आधार क्र.

पक्षकार क्र.-02
(क्रेता) उम्र वर्ष पिता/पति निवासी तहसील जिला राज्य आधार क्र.

01. यह कि प्रथम पक्षकार 01 विक्रेता के स्वामित्वाचीन व आधिपत्याधीन भूमि मौजा प.ह.नं.- तहसील व जिला बिलासपुर छ.ग. स्थित खसरा नं.- रकबा व.फु. भूमि के विक्रय-क्रय हेतु यह इकरारनामा निष्पादित किया जा रहा है।
02. यह कि उक्त वर्णित भूमि को प्रथम पक्षकार विक्रेता ने विक्रय करने हेतु द्वितीय पक्षकार क्रेता प्रस्ताव रखा ।
03. यह कि उक्त वर्णित भूमि की कुल कीमत रु. /- (रु. मात्र ) तय की गई है।
04. यह कि पक्षकार क्रमांक 02 क्रेता ने पक्षकार क्रमांक एक विक्रेता को उक्त भूमि के क्रय करने के संव्यवहार में कुल कीमत की सम्पूर्ण धन राशि में से अग्रिम दिनाँक को रू. /- (रु. मात्र ) नगद प्रदान कर दिया गया है, शेष कीमत की राशि /- (रु. मात्र ) विक्रय पंजीयन के दिन प्रदान की जाएगी।
05. यह कि द्वितीय पक्षकार क्रेता को यह अधिकार होगा कि वह उक्त वर्णित भूमि का विक्रय पंजीयन अपने किसी पारिवारिक सदस्य परिचित, मित्र या रिश्तेदार के नाम पर करवा सके, इसमे प्रथम पक्षकार विक्रेता को कोई आपत्ति नहीं होगी।
06. यह कि विक्रय पंजीयन से पूर्व प्रथम पक्षकार विक्रेता के द्वारा स्वयं के व्यय पर दस्तावेज एवं पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज सहित उपलब्ध करायेगा।
07. यह कि प्रथम पक्षकार विक्रेता का यह दायित्व होगा कि वह द्वितीय पक्षकार क्रेता के द्वारा सूचित निर्धारित अवधि पर उक्त वर्णित भूमि का विक्रय पंजीयन किये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ों सहित जिला पंजीयन कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
08. यह कि विक्रय पंजीयन का समस्त व्यय द्वितीय पक्षकार क्रेता के द्वारा वहन किया जायेगा।
09. यह कि प्रथम पक्षकार विक्रेता की उक्त वर्णित भूमि भारमुक्त एवं विवाद रहित है, प्रथम पक्षकार विक्रेता ने उक्त वर्णित भूमि को पूर्व में किसी भी व्यक्ति को विक्रय नहीं किया है और न ही अनुबंध किया है।
10. यह कि यदि भविष्य में की जाने वाली भूमि पर कोई विवाद प्रकट होता है तो उसके निराकरण का उत्तरदायित्व प्रथम पक्षकार विक्रेता का होगा। 11. यह कि उक्त भूमि की चौहद्दी निम्नानुसार है- उत्तर में दक्षिण में पूर्व में पश्चिम में है।

अतः यह इकरानामा उभय पक्षकारों के द्वारा पढ़ व समझकर सही होना पाकर स्वेच्छापूर्वक अपने अपने हस्ताक्षर / अंगूठा कर गवाहों के समझ, बिलासपुर में आज दिनांक को निष्पादित किया गया। है ताकि प्रमाण रहे एवं आवश्यकतानुसार काम आये। गवाह एवं पहचानकर्ता
विक्रेता……………………………………….
क्रेता……………………………………….